श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा आस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिये प्रतिबंधित

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा आस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिये प्रतिबंधित

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 03:10 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 03:10 PM IST

मेलबर्न, 19 सितंबर (भाषा) श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और विक्टोरिया महिला टीम के कोच रहे दुलीप समरवीरा को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

उन्हें विक्टोरिया की महिला टीम के साथ दुर्व्यवहार के लिए आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

श्रीलंका की तरफ से सात टेस्ट एवं पांच वनडे खेलने वाले और 2008 में पहली बार विक्टोरिया के बल्लेबाजी कोच बने समरवीरा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘इंटीग्रिटी’ विभाग की जांच के बाद प्रतिबंध लगाया गया ।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार इस दौरान 52 वर्षीय समरवीरा को अगले दो दशक तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अंतर्गत कोई पद संभालने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने एक बयान में इस प्रतिबंध का समर्थन किया। कमिंस ने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि यह आचरण पूरी तरह से निंदनीय है और हम क्रिकेट विक्टोरिया के साथ हैं।’

समरवीरा ने अभी तक इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले वह महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम के सहायक कोच भी थे।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने भी सीईओ के फैसले का समर्थन किया।

भाषा सं मोना

मोना