Lonwabo tsotsobe match fixing: दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व क्रिकेटर निकला मैच फिक्सर.. पुलिस ने किया गिरफ्तार, और भी खिलाड़ी चढ़े हत्थे..

Lonwabo tsotsobe arrested on match fixing charges पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सोतसोबे और सोलेकिले को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 10:27 PM IST

Lonwabo tsotsobe arrested on match fixing charges: जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर लोनवाबो सोतसोबे और थामी सोलेकिले को लंबे समय से चल रहे मैच फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। सोतसोबे और सोलेकिले अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है।

Read More: क्या ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर अश्विन को अंतिम एकादश में मिलेगा मौका?

इन दोनों को कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट से लंबे समय तक प्रतिबंधित किया गया था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 2015 में दक्षिण अफ्रीका में एक घरेलू टूर्नामेंट से संबंधित मैच फिक्सिंग मामले में पिछले महीने  सोतसोबे और सोलेकिले को गिरफ्तार किया गया था।

Lonwabo tsotsobe arrested on match fixing charges: शुक्रवार को प्रिटोरिया में एक विशेष वाणिज्यिक अपराध अदालत में पेश होने के बाद उन पर दक्षिण अफ्रीका के भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत पांच आरोप लगाए गए हैं। इस कानून की कुछ परिस्थितियों में 18 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान  है। सोलेकिले ने 20 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे। इस 44 साल के पूर्व खिलाड़ी को 2016 में 12 साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पूर्व तेज गेंदबाज सोतसोबे ने  2009 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। इस 40 साल के पूर्व खिलाड़ी को 2017 में आठ साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इन दोनों के साथ घरेलू स्तर के एक क्रिकेटर इथी एमभालाति को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और वह सोतसोबे तथा सोलेकिले के साथ भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

Read Also: सब जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब और मणिपुर जीते

Lonwabo tsotsobe arrested on match fixing charges: दक्षिण अफ्रीका के ‘रैम स्लैम टी20’ प्रतियोगिता में 2015 के घोटाले की जांच में क्रिकेट अधिकारियों ने आरोप लगाया कि देश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज गुलाम बोदी ने भारतीय सट्टेबाजों की ओर से मैच या मैच के कुछ हिस्सों को फिक्स करने के लिए खिलाड़ियों से संपर्क किया था। बोदी को खिलाड़ियों से मैच फिक्स करने की कोशिश करने के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। जांचकर्ताओं ने कहा कि उनका मानना है कि खिलाड़ियों ने मैच फिक्सिंग की संभावना पर चर्चा की थी, लेकिन कोई फिक्सिंग नहीं हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp