नई दिल्ली: David Johnson dies T20 World Cup 2024 के बीच खेल जगत से दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर है। वहीं, डेविड जॉनसन के निधन पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने शोक व्यक्त किया है।
David Johnson dies मिली जानकारी डेविड जॉनसन ने छत से कूदकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मकान की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
भारत के लिए डेविड जॉनसन ने दो टेस्ट मैच खेले थे। 1996 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था और उसी साल वे अपना दूसरा टेस्ट मैच भी खेले थे। इसके बाद उनको मौका नहीं मिला। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 10 अक्टूबर 1996 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में डेब्यू किया। जबकि डेविड जॉनसन ने भारत के लिए आखिरी मैच 26 दिसंबर 1996 को खेला
डेविड जॉनसन ने 2 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में 47.67 की एवरेज से 3 विकेट झटके। इसके अलावा डेविड जॉनसन ने बल्लेबाज के तौर पर 4 की एवरेज से 8 रन बनाए। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अनिल कुंबले ने लिखा है- क्रिकेट जगत के मेरे साथी डेविड जॉनसन की मौत की खबर से दुखी हूं, उनकी फैमली को सांत्वना। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर डेविड जॉनसन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।