पूर्व भारतीय मिडफील्डर भूपिंदर सिंह रावत का निधन

पूर्व भारतीय मिडफील्डर भूपिंदर सिंह रावत का निधन

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 05:06 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 05:06 PM IST

सूरत, 30 जून (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बताया कि 1969 में मलेशिया में मर्डेका कप में खेलने वाले पूर्व भारतीय मिडफील्डर भूपिंदर सिंह रावत का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है।

रावत अपनी फुर्ती और छोटे कद के बावजूद प्रतिद्वंद्वी डिफेंस को भेदने की क्षमता के कारण दर्शकों के चहेते थे जिससे वे उन्हें ‘स्कूटर’ के नाम से पुकारते थे।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भूपिंदर सिंह रावत शानदार विंगर और शानदार गोल स्कोरर थे जिन्होंने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ’’

रावत 1960 और 1970 के दशक के उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने क्लासिफिकेशन मैच में पश्चिमी आस्ट्रेलिया पर जीत से मर्डेका कप में सातवां स्थान हासिल किया था।

वह घरेलू फुटबॉल में दिल्ली गैरिसन, गोरखा ब्रिगेड और मफतलाल जैसे शीर्ष क्लबों के लिए खेले।

संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में उन्होंने सेना और महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया।

एआईएफएफ के महासचिव एम सत्यनारायण ने कहा, ‘‘वह अपने समय के कुशल फुटबॉलर थे और दर्शक उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते थे। मैं भारतीय फुटबॉल जगत की ओर से उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द