विजयनगर (कर्नाटक), 25 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ताइक्वांडो खिलाड़ी गैरी हॉल को देश में एथलीटों के लिए प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों में से एक इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) का हाई परफार्मेंस निदेशक (एचपीडी) नियुक्त किया गया है।
‘मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई)’ से सम्मानित हॉल के पास खेलों से जुड़े प्रशिक्षण में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। तीन यूरोपीय और विश्व चैंपियनशिप में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाले हॉल विजयनगर में रह कर खिलाड़ियों और विभिन्न खेलों से जुड़ी टीमों के लिए रणनीति बनाने में मदद करेंगे।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित देश के कई शीर्ष खिलाड़ी इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में अपने कौशल को सुधारने पर काम करते हैं।
आईआईएस से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘अपनी नई भूमिका में हॉल ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैंपियनशिप में सफलता हासिल करने के लक्ष्य के साथ सभी स्तरों पर प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए रणनीतियों को लागू करके आईआईएस एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’
गैरी की देखरेख में ग्रेट ब्रिटेन ने ताइक्वांडो में 10 ओलंपिक पदक, चार पैरालंपिक पदक के साथ 37 विश्व चैम्पियनशिप पदक और 61 यूरोपीय चैम्पियनशिप पदक जीते है।
हॉल ने कहा कि वह आईआईएस में एक रचनात्मक और सहायक संस्कृति को बढ़ावा देना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी एथलीटों और कर्मचारियों के साथ एक रोमांचक सकारात्मक, रचनात्मक और सहायक प्रदर्शन संस्कृति को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि आईआईएस खिलाड़ी बेहद प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं और भारतीय ओलंपिक टीम में शामिल होकर पदक जीतने वाला प्रेरणादायक प्रदर्शन कर सकते हैं। यह पूरे देश को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता