पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही

पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही

पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: April 12, 2020 12:02 pm IST

नई दिल्‍ली। पूर्व कैप्टन एम एस धोनी के संन्यास की अटकलों पर जारी चर्चाओं के बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि धोनी अब टीम इंडिया में वापसी नही कर पाएंगे। रमीज राजा से यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने यह बात कही है। उन्होने कहा कि क्रिकेट से धोनी की लंबे समय तक अनुपस्थिति का मतलब कि उन्‍होंने अपने करियर का फैसला ले लिया है।

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन तोड़ने वालों को धाकड़ बल्लेबाज सहवाग ने बताया अपना उसूल,आवेदन- निवेदन…

बता दें कि एमएस धोनी पिछले साल वर्ल्‍ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में उनके भविष्‍य पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है, हालांकि आईपीएल (IPL) के जरिए मैदान पर उनकी वापसी होने वाली थी, जिस पर उनका भविष्‍य टिका हुआ था, मगर कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है और अब इसके आयोजन की संभावना भी न के बराबर ही नजर आ रही है। जिससे धोनी के करियर पर एक बार फिर सवाल उठने लगे गए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी हैं इस भारतीय खिलाड़ी …

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पहले ही सलाना अनुबंधित खिलाडि़यों की सूची में से धोनी को हटा दिया था, वहीं टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री भी पहले चुके हैं धोनी की टीम इंडिया में वापसी आईपीएल पर निर्भर करती है। ऐसे में अब आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी ने अभी तक अपने भविष्‍य के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा, मगर उन्‍हें ऐसा महसूस होता है कि धोनी ने भारत की ओर से 2019 वर्ल्‍ड कप में अपना आखिरी मैच खेल लिया है। उन्होने खुद ही यह तय कर लिया है कि उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही है।

ये भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली पुलिस की त्याग और कर्तव्य देख कप्तान कोहली ने की तार…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com