‘टी20 वर्ल्ड कप’ के बाद पूर्व कोच ने लिया संन्यास, कहा- मैंने अपनी जिंदगी के इस अध्याय का शानदार अंत किया…

'टी20 वर्ल्ड कप' के बाद पूर्व कोच ने लिया संन्यास : Former coach retired after 'T20 World Cup', said- I have done a great end

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

साओ पाउलो । ब्राजील को 2002 में उसका आखिरी विश्वकप खिताब दिलाने वाले और पुर्तगाल को 2004 में यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मशहूर फुटबॉल कोच लुइस फेलिप स्कोलारी ने क्लब कोच से संन्यास लेने की पुष्टि की।ब्राजीलियाई चैंपियनशिप के अंतिम दौर में एथलेटिको की बोटाफोगो पर 3-0 से जीत के बाद 74 वर्षीय स्कोलरी ने इस खेल को अलविदा कहा।

यह भी पढ़े :  गर्लफ्रेंड की लाश के किए 35 टुकड़े…रोजाना दो टुकड़े फेंकता था जंगल में, जानिए आफताब ने क्यों मारा श्रद्धा को

ब्राजील के रहने वाले स्कोलरी ने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरी जिंदगी है और मैंने अपनी जिंदगी के इस अध्याय का शानदार अंत किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैंने वह सब कुछ हासिल किया जिसकी मैंने फुटबॉल में उम्मीद नहीं की थी और आज मैं इसका समापन कर रहा हूं।’’