साओ पाउलो । ब्राजील को 2002 में उसका आखिरी विश्वकप खिताब दिलाने वाले और पुर्तगाल को 2004 में यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मशहूर फुटबॉल कोच लुइस फेलिप स्कोलारी ने क्लब कोच से संन्यास लेने की पुष्टि की।ब्राजीलियाई चैंपियनशिप के अंतिम दौर में एथलेटिको की बोटाफोगो पर 3-0 से जीत के बाद 74 वर्षीय स्कोलरी ने इस खेल को अलविदा कहा।
ब्राजील के रहने वाले स्कोलरी ने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरी जिंदगी है और मैंने अपनी जिंदगी के इस अध्याय का शानदार अंत किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैंने वह सब कुछ हासिल किया जिसकी मैंने फुटबॉल में उम्मीद नहीं की थी और आज मैं इसका समापन कर रहा हूं।’’
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
8 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
8 hours ago