बेंगलुरु, 21 दिसंबर (भाषा) पूर्व चैम्पियन मिथुन मंजूनाथ और सौरभ वर्मा ने अपने अनुभव के बूते शनिवार को यहां 86वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर के मुकाबलों में अपने युवा प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
गत चैंपियन चिराग सेन और अनमोल खरब ने भी आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया।
मिथुन ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में तीसरे वरीय भरत राघव को 21-9, 21-18 से जबकि वर्मा ने अभिनव गर्ग को 21-17, 21-17 से मात दी।
चिराग ने जीत पटेल को 21-15, 21-15 से पराजित किया।
महिला एकल में अनमोल ने दीपाली गुप्ता को 21-8, 21-6 से और पिछले चरण की उप विजेता तन्वी शर्मा ने फ्लोरा इंजीनियर पर 21-8, 21-6 की आसान जीत से तीसरे दौर में प्रवेश किया।
भाषा नमिता पंत
पंत