T20 World Cup 2024 : नई दिल्ली। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि अक्षर पटेल आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे क्योंकि उन्हें मैच की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी खिलाया जा सकता है। अक्षर ने पूरे सत्र में 7.06 के इकोनोमी रेट से शानदार गेंदबाजी की है और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
T20 World Cup 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक गांगुली ने कहा, ‘‘निश्चित ही अक्षर को शामिल किया जायेगा। मेरे हिसाब से टी20 विश्व कप में ऋषभ और अक्षर दोनों का ही चयन निश्चित है। टी20 में जिस तरह चीजें आगे बढ़ रही हैं तो रोहित चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी आठवें नंबर पर उतरे और बल्लेबाजी करे तथा 15-20 रन दे जो कि अक्षर आसानी से कर सकता है। और अगर कोई स्पिनरों के खिलाफ तेजी से रन जुटाये तो अक्षर ऐसा भी कर सकता है। ’’
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा और अक्षर के साथ यही फायदा है। दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं।’’ गांगुली ने अक्षर की बल्लेबाजी में मदद की है और उन्होंने कहा कि इस आलराउंडर में टेस्ट के साथ टी20 में भी बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।
मौजूदा आईपीएल में तीन अर्धशतक जड़कर पंत ने दिखा दिया है कि वह कार दुर्घटना के दौरान लगी चोटों से पूरी तरह उबर चुके हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। विकेटकीपर के स्थान के लिए उनके सामने संजू सैमसन, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की चुनौती है। लेकिन गांगुली को भरोसा है कि उत्तराखंड का 26 साल का खिलाड़ी भारतीय टीम में निश्चित रूप से शामिल होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऋषभ और संजू पसंद हैं। ऋषभ टी20 विश्व कप की टीम में जायेंगे। संजू भी जा सकते हैं। ऐसा नहीं कह रहा हूं कि उसे नहीं जाना चाहिए। वह भी अच्छा खिलाड़ी है। अगर चयनकर्ताओं को लगता है तो दोनों जा सकते हैं। ’’
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
10 hours agoपटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स का मैच टाई रहा
23 hours agoचेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
23 hours ago