पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने डॉक्टरों से मांगी माफी, वजह जानकर आप भी सोचने के लिए हो जाएंगे मजबूर

पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने डॉक्टरों से मांगी माफी, वजह जानकर आप भी सोचने के लिए हो जाएंगे मजबूर

  •  
  • Publish Date - June 12, 2020 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक बात को लेकर दुख और गुस्सा जताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पेंटिंग शेयर करते हुए देश के सभी डॉक्टरों से माफी मांगी है। दर असल, देश में लॉकडाउन का दौर खत्म होने के बाद हर तरफ सड़कों पर भीड़भाड़ दिखने लगी है। हालांकि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण महामारी का कोई इलाज नहीं मिला है, लेकिन शायद आम आदमी को अपनी जान की कोई परवाह होती नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़ें:भारत-श्रीलंका श्रृंखला रद्द, जून से दोनों देशों के बीच खेला जाना था 3 वनडे और…

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जो पेंटिंग शेयर की है, उसमें एक बाजार में जमकर भीड़भाड़ को दिखाया गया है, साथ ही उस भीड़ को देखकर मास्क लगाए हुए एक डॉक्टर को निराश हालत में बैठकर माथा पकड़े हुए दिखाया गया है। इस पेंटिंग पर हरभजन ने लिखा है, वर्तमान हालात, माफ कीजिए डॉक्टर, अब आप आराम कर सकते हैं, हम शॉपिंग में बिजी हैं, जल्द ही फिर मिलेंगे। साथ में भज्जी ने निराशा जताने वाले दो इमोजी भी शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें: जीवा ने दिलाया चिड़िया को नया जीवन, एमएस धोनी ने ऐसे बचाई जान

अपने करियर के दौरान टर्बनेटर सिंह के नाम से मशहूर रहे हरभजन ने साथ में एक और फोटो शेयर किया है, इस फोटो में मुंह पर लगाए जाने वाले सर्जिकल मास्क को फ्लैग की तरह पोल पर लहराते हुए दिखाया गया है और साथ में कैप्शन दिया गया है, वन वर्ल्ड, वन फ्लैग यानी एक विश्व, एक झंडा। हालांकि ये फोटो सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हो रहा है, लेकिन हरभजन ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए मास्क लगाकर महामारी से बचाव करने की अपीलों के साथ एकजुटता पेश की है।

ये भी पढ़ें: इंडियन टीम के खिलाफ नहीं करेंगे छींटाकशी, ऑस्ट्रेलिया को दांव उल्टा…