मेलबर्न, तीन दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस दिग्गज और तीन बार के ग्रैंड स्लैम एकल विजेता नील फ्रेजर का निधन हो गया है। वह 91 साल के थे।
फ्रेजर 24 साल तक ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम के कप्तान भी रहे। इस दौरान आस्ट्रेलिया ने चार बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का खिताब जीता।
टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि खेल ने ‘‘अपने दिग्गज खिलाड़ियों में से एक को खो दिया है।’’
फ़्रेज़र ने 1960 में ऑस्ट्रेलियाई टेनिस के महान खिलाड़ी रॉड लेवर को हराकर विंबलडन में पुरुष एकल का खिताब जीता था। उन्होंने 1959 और 1960 में अमेरिकी ओपन में एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल के खिताब जीतकर क्लीन स्वीप किया था। उन्होंने पुरुष युगल में कुल 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।
फ़्रेज़र को 1984 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया था। उन्हें 2008 में खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के फिलिप चैटरियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
एपी पंत
पंत