एफएमएससीआई ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह में 170 ड्राइवरों को सम्मानित किया

एफएमएससीआई ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह में 170 ड्राइवरों को सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 09:19 PM IST

चेन्नई, 22 मार्च (भाषा) भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब महासंघ (एफएमएससीआई) ने शनिवार को अपने वार्षिक सम्मान समारोह में पहली बार 17 स्पर्धाओं में 170 ड्राइवरों को पुरस्कार प्रदान किए।

ड्राइवरों के साथ स्वयंसेवकों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया।

सभी स्पर्धाओं को सुचारू और बिना किसी परेशानी के आयोजित करने के लिए स्वयंसेवकों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

एफएमएससीआई के अध्यक्ष अरिंदम घोष ने यहां कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘स्वयंसेवक और अधिकारी मोटरस्पोर्ट्स को जोड़ने वाले पांच स्तंभों में से एक हैं और वे सभी प्रशंसा के हकदार हैं। ’’

घोष ने कहा, ‘‘अन्य स्तंभ प्रतिभागी, अधिकारी, कॉरपोरेट और मीडिया हैं। यदि सभी पांचों को उचित तरीके से आपस में जोड़ा जाए तो मोटर स्पोर्ट्स काफी आगे बढ़ेगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द