पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने डोपिंग मामले में एक महीने का निलंबन स्वीकार किया

पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने डोपिंग मामले में एक महीने का निलंबन स्वीकार किया

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 08:28 PM IST

लंदन, 28 नवंबर (भाषा) पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (टीएमजेड) के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का निलंबन स्वीकार किया।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटिग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

अगस्त में स्वियातेक प्रतियोगिता से बाहर हुई जांच में विफल रही और आईटीआईए ने पोलैंड की 23 साल की खिलाड़ी के स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया कि यह अनजाने में हुआ था। स्वियातेक यह बिना पर्चे वाली दवा ‘मेलाटोनिन’ जेट लैग और नींद की समस्याओं के लिए ले रही थी।

आईटीआईए ने कहा कि उनकी गलती का स्तर लापरवाही की सीमा के सबसे निचले स्तर पर था।

टेनिस में यह दूसरा हालिया ‘हाई-प्रोफाइल’ डोपिंग मामला है। शीर्ष रैंकिंग पर काबिज यानिक सिनर मार्च में स्टेरॉयड के लिए हुई जांच में विफल रहे थे।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर