फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 31 अक्टूबर को यूनिटी रन के साथ खत्म होगी

फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 31 अक्टूबर को यूनिटी रन के साथ खत्म होगी

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 12:47 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 12:47 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर ( भाषा ) महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर शुरू की गई ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन’ 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यूनिटी रन के साथ समाप्त होगी ।

इस दौड़ के पांचवें सत्र की शुरूआत खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर की ।

उन्होंने दिल्ली के विभिन्न स्कूलों से आये 500 से अधिक बच्चों को संबोधित करते हुए कहा ,‘‘ हम गांधीजी की जयंती मना रहे हैं और हमें उनकी सीख और आदर्शों का भी अनुकरण करना चाहिये ।’’

इस मौके पर युवा कार्य और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और पौधे भी लगाये ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर