पहली महिला वनडे: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी |

पहली महिला वनडे: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

पहली महिला वनडे: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 07:05 PM IST
,
Published Date: December 21, 2024 7:05 pm IST

वडोदरा, 21 दिसंबर (भाषा) पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में चल रही भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से यहां शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।

भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में कैरेबियाई टीम को 2-1 को हराकर पिछले पांच वर्षों में अपनी पहली घरेलू टी20 श्रृंखला जीती। इन दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों में भी भारत ने 4-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना रखी है।

भारत के लिए एकमात्र चिंता नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस होगी, जो घुटने की चोट के कारण आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेल पाईं थी।

हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना ने भारत का नेतृत्व किया और उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी अपनी छाप छोड़ी।

बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना वनडे मैचों में भी इसी लय को जारी रखने का प्रयास करेगी। पिछले 10 एकदिवसीय मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है जिसमें उन्होंने 60 की औसत से 599 रन बनाए हैं।

हरमनप्रीत और मंधाना के अलावा भारतीय टीम के पास कुछ अन्य उपयोगी बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल में अपने प्रदर्शन से विशेष छाप छोड़ी है।

जेमिमा रोड्रिग्स अच्छी फॉर्म में हैं जबकि रिचा घोष ने तीसरे टी20 में शानदार अर्धशतक लगाया था। तेजल हसब्निस और हरलीन देओल के जुड़ने से मध्यक्रम को और अधिक मजबूती मिलेगी।

भारत की गेंदबाजी इकाई में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है और वे यहां नवनिर्मित कोटाम्बी स्टेडियम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह स्टेडियम अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।

पिछले 10 मैच में 15 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और साइमा ठाकोर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। भारत के पास प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज टिटास साधु को उतारने का विकल्प भी होगा।

भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान हेली मैथ्यूज, अनुभवी डिएंड्रा डॉटिन और शेमाइन कैंपबेल होंगी। मैथ्यूज ने इस सत्र में सात मैचों में 45 की औसत से 308 रन बनाए हैं।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, रिचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, टिटास साधु, साइमा ठाकुर, रेणुका सिंह ठाकुर।

वेस्टइंडीज: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डींड्रा डोटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक , राशदा विलियम्स।

मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)