संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का फाइनल राउंड 14 दिसंबर से हैदराबाद में

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का फाइनल राउंड 14 दिसंबर से हैदराबाद में

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 02:14 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 02:14 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 78वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम दौर के मुकाबले 14 दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में 12 टीम भाग लेंगी। इनमें ग्रुप चरण के नौ विजेता, पिछले सत्र के दो फाइनलिस्ट (सेना और गोवा) और मेजबान तेलंगाना शामिल हैं। इन्हें छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें 26 और 27 दिसंबर को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। क्वार्टर फाइनल तक सभी मैच डेक्कन एरेना में खेले जाएंगे।

एआईएफएफ के अनुसार 29 दिसंबर को सेमीफाइनल और 31 दिसंबर को फाइनल जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा।

पश्चिम बंगाल रिकॉर्ड 32 बार का चैंपियन है लेकिन वह 2016-17 के बाद से अपने पहले खिताब की तलाश में है। उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा चैंपियन सेना की होगी जिसने अभी तक सात खिताब जीते हैं। इनमें से छह खिताब उसने पिछले 11 सत्र में जीते हैं।

भाषा पंत

पंत