CSK Vs GT IPL final match : अहमदाबाद में तेज बारिश के कारण IPL-2023 का फाइनल मुकाबला अब तक नहीं शुरू हो सका है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, साथ ही कुछ ओले भी गिर रहे है। इस बीच फैंस के मन में घबराहट भी बढ़ रही है। मैच अधिकारी आज के दिन ही हर हाल में मैच कराने की कोशिश में लगे थे। लेकिन बारिश रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
अगर बारिश रात 12 बजे के बाद रूकी तो पांच-पांच ओवर का मुकाबला कराया जाएगा। आपको बता दें कि तेज बारिश के कारण मैच के ओवर्स कम किए जाएंगे। अगर 5-5 ओवर का मैच भी मुमकिन नहीं हो पाया तो फिर इसे 29 मई को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। 5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम रात 12ः06 तक है।
इस सीजन में दोनों ही टीमों ने अपने-अपने घरों में खेलते हुए एक-दूसरे पर जीत दर्ज की है जबकि पिछले सीजन के दोनों मैच गुजरात के पक्ष में रहे थे। गुजरात और चेन्नई के बीच ये पांचवां आईपीएल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
Update It's raining
in Ahmedabad & the TOSS has been delayed! Stay Tuned for more updates.
Follow the match
https://t.co/IUkeFQS4Il#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/eGuqO05EGr — IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
एमएस धोनी (c & wk), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु।
CSK Vs GT IPL final match : रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल।