FIFA World Cup 2022 Final Match Argentina vs France : बेहद रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने जीता विश्व कप, 36 साल बाद पूरा किया देश का सपना

FIFA World Cup 2022 : दोनों टीमें दो-दो बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी हैं। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। वहीं, अर्जेंटीना 1978 और 1986 में खिताब जीतने में सफल रहा था।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2022 / 11:30 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 02:25 PM IST

FIFA World Cup 2022 Final Match Argentina vs France News in Hindi

FIFA World Cup Final: कतर में विश्व कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जा रहा है। मैच अभी 2-2 की बराबरी पर है। दिल्ली में फ्रांसीसी उच्चायोग में फैंस मैच देख रहे हैं।

दोनों टीमें दो-दो बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी हैं। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। वहीं, अर्जेंटीना 1978 और 1986 में खिताब जीतने में सफल रहा था।

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया था। निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। फिर किलियन एम्बाप्पे ने गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। वहीं पेनाल्टी शूट में अर्जेंटीना ने मैच अपने नाम कर लिया।

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया । निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे। ये अनुमान लगाया गया था कि अगर अगले 30 मिनट तक भी मैच बराबरी पर रहता है तो फिर विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ।

Argentina vs France Final

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है। फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दाग दिए हैं। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे #Mbappe ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।

Argentina vs France Final

इसके पहले लियोनल मेसी की टीम 2-0 से आगे चल रही थी। अर्जेंटीना बॉल पजेशन, पास और गोल के लिए शॉट के मामले में आगे है। अर्जेंटीना ने गोल के लिए नौ अटेम्प्ट किए हैं। इनमें से पांच टारगेट पर रहे हैं।

read more: छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, दो जिलों के कलेक्टर समेत 15 IAS, दो राज्य सेवा और 4 IFS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें सूची

read more:  मेस्सी फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी बने