FIFA World Cup Final: कतर में विश्व कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जा रहा है। मैच अभी 2-2 की बराबरी पर है। दिल्ली में फ्रांसीसी उच्चायोग में फैंस मैच देख रहे हैं।
दोनों टीमें दो-दो बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी हैं। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। वहीं, अर्जेंटीना 1978 और 1986 में खिताब जीतने में सफल रहा था।
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया था। निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। फिर किलियन एम्बाप्पे ने गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। वहीं पेनाल्टी शूट में अर्जेंटीना ने मैच अपने नाम कर लिया।
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया । निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे। ये अनुमान लगाया गया था कि अगर अगले 30 मिनट तक भी मैच बराबरी पर रहता है तो फिर विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ।
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है। फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दाग दिए हैं। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे #Mbappe ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
इसके पहले लियोनल मेसी की टीम 2-0 से आगे चल रही थी। अर्जेंटीना बॉल पजेशन, पास और गोल के लिए शॉट के मामले में आगे है। अर्जेंटीना ने गोल के लिए नौ अटेम्प्ट किए हैं। इनमें से पांच टारगेट पर रहे हैं।
read more: मेस्सी फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी बने