फीफा वर्ल्ड कप, कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से मात देकर अंतिम 16 में बनाई जगह | FIFA World Cup 2018 :

फीफा वर्ल्ड कप, कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से मात देकर अंतिम 16 में बनाई जगह

फीफा वर्ल्ड कप, कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से मात देकर अंतिम 16 में बनाई जगह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 28, 2018 4:13 pm IST

समारा (रुस)। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के गुरुवार को खेले गए मैच में कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से हरा दिया। खेल के दौरान पूरे समय कोलंबिया के खिलाड़ियों ने सेनेगल पर कई बार हमला करने की कोशिश की लेकिन सेनेगल के डिफेंस के सामने वे सफल नहीं हुए। खेल के 74वें मिनट पर कोलंबिया के येरी मिना ने कॉर्नर किक मारकर 74वें मिनट में गेंद सेनेगल के गोल पोस्ट में डाल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, और यही बढ़त जीत में बदल गई। इस जीत के साथ ही कोलंबिया अगले राउंड में पहुंच  गया है।

खेल शुरु होने के बाद 9वें और 21वें मिनट में ही सेनेगल को फ्री किक मिलली लेकिन वह दोनों मौकों का फायदा उठाने में असफल रहा। जबकि 17वें मिनट में रेफरी ने सेनेगल को पेनल्टी भी दी, हालांकि वीएआर के बाद इसे रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : आपका आधार नंबर रहेगा और सुरक्षित, 1 जुलाई से वर्चुअल आईडी अनिवार्य

खेल के पहले हाफ में कोलंबिया सेनेगल के बॉक्स में एक भी बार गेंद को टच नहीं कर पाई। 1982 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई भी अफ्रीकी टीम राउंड ऑफ 16 में जगह नहीं बना पाई है।

 

वेब डेस्क, IBC24