फीफा वर्ल्ड कप, ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराया, आखिरी 6 मिनटों में हुए गोल | FIFA World Cup 2018 :

फीफा वर्ल्ड कप, ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराया, आखिरी 6 मिनटों में हुए गोल

फीफा वर्ल्ड कप, ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराया, आखिरी 6 मिनटों में हुए गोल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: June 22, 2018 4:18 pm IST

सेंट पीटर्सबर्ग। फीफा वर्ल्ड कप 2018 में शुक्रवार को हुए मैच में ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हरा दिया। इस जीत में फिलिप कोटिन्हो और नेमार की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने खेल के आखिरी 6 मिनट में कोस्टारिका पर गोल दागे। ब्राजील के अब दूसरे दौर में पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं।

कोस्टा रिका के डिफेंडर्स, खासतौर पर गोलकीपर केलार नेवास का प्रदर्शन पूरे मैच में शानदार रहा। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मैच के आखिरी 6 मिनट से पहले ब्राजील को गोल करने में सफलता नहीं मिली। मैच के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के 90+1 मिनट में कोटिन्हो ने गोल दागा। वहीं मैच की आखिरी बजने से एक मिनट पहले ही नेमार ने भी गोल करके कोस्टा रिका का फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सफर सिर्फ चरण तक रोक दिया।

यह भी पढ़ें : साइबर सेल के एएसआई ने मांगी एक लाख की रिश्वत, कहा- ऊपर तक देना पड़ता है, सस्पेंड

आज की जीत के बाद ब्राजील ग्रुप ई में दो मैचों में चार अंक लेकर टॉप पर है, जबकि कोस्टा रिका दो मैचों के बाद भी शून्य पर है। आज के मैच में अपने गुस्से के कारण नेमार को येलो कार्ड भी दिखाया गया।

वेब डेस्क, IBC24