फीफा वर्ल्ड कप, जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर लिया पुराना बदला

फीफा वर्ल्ड कप, जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर लिया पुराना बदला

फीफा वर्ल्ड कप, जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर लिया पुराना बदला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: June 19, 2018 4:26 pm IST

सरान्सक (रूस)। फीफा वर्ल्डकप 2019 में जापान मंगलवार को कोलंबिया को 2-1 से पराजित कर इस टूर्नामेंट में किसी भी साउथ अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी। इस जीत के साथ जापान ने 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप में कोलंबिया के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया।

इस मैच में कोलंबिया की टीम को 86 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इस मैच की विशेषता यह रही कि इस विश्व कप में पहली बार रेड कार्ड का उपयोग किया गया। आज के मैच में जापान ने छ्ठें मिनट पर पेनाल्टी को भुनाते हुए गोल किया। गोल शिंजी कगावा ने किया। जबकि कोलंबिया की तरफ से इकलौता गोल 39वें मिनट में जुआन क्विनटेरो ने किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : भूमि स्वामी बटाईदार कानून को मंजूरी, अब मालिक खुद कर सकेंगे जमीन का डायवर्सन

जापान को खेल के तीसरे में मिनट में कोलंबिया के खिलाड़ी कार्लोस सांचेज की एक चूक के कारण पेनाल्ल्टी मिली और उसने मौका न चूकते हुए छठवें मिनट में इसे गोल में तब्दील कर दिया। खेल के पहले हाफ तक मैच 1-1 से बराबर रहा।

खेल के 70वें मिनट में जापान के खिलाड़ी कगावा के स्थान पर सब्स्टीट्यूट बनकर खेलने आए किउस्के होंडा ने 73वें मिनट में कॉर्नर से शॉट मारा। इसे युया ओसाको ने हेडर से कोलंबिया के गोल पोस्ट तक पहुंचा दिया। इससे जापान 2-1 से आगे हुआ, जो मैच के आखिर तक रहा।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में