ब्राजील और स्विट्जरलैंड मैच 1-1 से ड्रॉ, नहीं चला नेमार का जादू | FIFA World Cup 2018 :

ब्राजील और स्विट्जरलैंड मैच 1-1 से ड्रॉ, नहीं चला नेमार का जादू

ब्राजील और स्विट्जरलैंड मैच 1-1 से ड्रॉ, नहीं चला नेमार का जादू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 18, 2018 5:18 am IST

रुस। ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच हुआ मैच 1-1 से ड्ऱॉ हो गया,  पांच बार की चैम्पियन टीम ब्राजील और स्टार खिलाड़ी नेमार भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।  रोस्तोव एरीना में खेले गए मुकाबले में ब्राजाली के लिए फिलिप कोटिन्हो ने गोल किया जबकि स्विट्जरलैंड के लिए स्टीवन जुबेर ने बराबरी का गोल दागा। 

बता दें कि ब्राजील को गोल करने का पहला मौका 12वें मिनट में ही मिल गया था लेकिन इस मौके पर नेमार  ने पॉलिन्हो को गेंद दी लेकिन वो गेंद तक पहुंच नहीं पाए। हालांकि अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्राजील ने  17वें मिनट में  गोल कर बढत बनाने में कामयाब रही। इसके बाद  स्विट्जरलैंड  की पूरी टीम ने नेमार को टैकल किया और उन्हें परेशानी में डाले रखा। इसी बीच दूसरे हाफ के 5वें ही मिनट में जुबेर ने शेरदान शाकिरी के कार्नर पर स्विटजरलैंड के लिए बराबरी का गोल दाग दिया।  बराबरी के गोल के बाद स्विटजरलैंड की टीम ने ब्राजील पर दबाव बनाया, लेकिन वो भी इसका फायदा नहीं उठा पाए। 

मैच के 88वें मिनट में नेमार ने एकबार फिरसे ब्राजील को बढ़त दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। नेमार  गेंद को सीधा गोलकीपर सोमेर के हाथों में मार बैठे। 

बताते चलें कि ब्राजील का अगला मुकाबला शुक्रवार को कोस्टा रिका से है।  जबकि स्विट्जरलैंड का सामना सर्बिया से होगा।

वेब डेस्क, IBC24