सरांस्क (रूस)। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे मैच में शुक्रवार को उरूग्वे ने मिस्र को 1-0 से हरा दिया। इस मैच में उरूग्वे के जोस जिमेनेज ने आखिरी क्षणों में गोल दागा। मिश्र के स्टार प्लेयर मोहम्मद सलाह इस मैच में नहीं खेल रहे थ।
खेल के दौरान काफी समय तक तो ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा। लेकिन उरुग्वे के प्लेयर्स ने बाद में दबाव बढ़ा दिया, नतीजतन जिमेनेज को गोल दागने में सफलता मिल गई। स्ट्राइकर एडिंसन कावानी ने उरुग्वे के लिये पहले हाफ में कुछेक बार कोशिश की लेकिन वे उन कोशिशों को गोल में नहीं बदल सके।
यह भी पढ़ें : मेदांता में रुटीन फॉलोअप चेकिंग के लिए जाएंगे जोगी, सामने आई नई तस्वीरें
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी उरुग्वे खिलाड़ियों की आक्रमकता के सामने मिस्र का डिफेंस बौना नजर आया। खेल के 90वें मिनट में सांचेज ने दाइने ओर से फ्री किक से शॉट पास किया, जिसे जोस जिमेनेज ने सिर से शॉट मारकर मिस्र के गोल पोस्ट पर पहुंचाया जिससे उरुग्वे मैच विचेता बना।
वेब डेस्क, IBC24