फीफा ने एआईएफएफ पर से हटाया प्रतिबंध, अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी का रास्ता साफ

FIFA lifts ban on AIFF : फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार को हटा दिया।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 11:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ज्यूरिख : FIFA lifts ban on AIFF : फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार को हटा दिया। उसने यह फैसला तब लिया है जब उच्चतम न्यायालय ने प्रशासकों की समिति भंग कर दी है। फीफा के इस फैसले से भारत के अक्टूबर में महिलाओं के अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है।

यह भी पढ़े : भारत के वो पांच गेंदबाज, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उगली आग, झटके सबसे ज्यादा विकेट 

FIFA lifts ban on AIFF : गौरतलब है कि फीफा ने ‘‘तीसरे पक्षों के अनुचित दखल’’ के लिए 15 अगस्त को एआईएफएफ को निलंबित कर दिया था। फीफा ने एक बयान में कहा, ‘‘फीफा परिषद के ब्यूरो ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर तीसरे पक्ष के अनुचित दखल के कारण लगाया गया निलंबन हटाने का फैसला किया है।’’

यह भी पढ़े : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने काफिला रोककर बाढ़ प्रभावित किसानों और ग्रामीणों से किया संवाद, क्षतिपूर्ति का दिया आश्वासन 

FIFA lifts ban on AIFF : उसने कहा, ‘‘फीफा ने यह फैसला तब लिया है जब उसे इस फैसले की पुष्टि की गयी है कि एफआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियां अपने हाथों में लेने वाली प्रशासकों की समिति भंग कर दी गयी है और एफआईएफएफ प्रशासन ने उसकी दैनिक गतिविधियों पर फिर से पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इसके परिणामस्वरूप भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 को होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप निर्धारित योजना के अनुसार होगा।’’ फीफा ने कहा कि वह और एएफसी स्थिति की निगरानी करते रहेंगे और एफआईएफएफ को समयबद्ध तरीके से अपना चुनाव कराने में मदद करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें