ये बहरा बिल्ला करेगा भविष्यवाणी, कौन बनेगा फुटबॉल वर्ल्ड चैम्पियन | FIFA 2018 :

ये बहरा बिल्ला करेगा भविष्यवाणी, कौन बनेगा फुटबॉल वर्ल्ड चैम्पियन

ये बहरा बिल्ला करेगा भविष्यवाणी, कौन बनेगा फुटबॉल वर्ल्ड चैम्पियन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 10, 2018 11:00 am IST

सेंट पीटर्सबर्ग। वर्ल्ड कप फुटबाल 2010 के दौरान आपको वह ऑक्टोपस पॉल याद होगा जो हर मैच के लिए भविष्यवाणी करता था कि विजेता कौन होगा। उसने विजेता के बारे में भी भविष्यवाणी की थी।

इस वर्ष होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप फुटबाल 2018 में यह जिम्मेदारी एक सफेद रंग का लेकिन बहरा बिल्ला निभाएगा।

वर्ल्ड कप 14 जून से शुरु होने जा रहा है। 2010 में ऑक्टोपस पॉल ने खाने से भरे दो बॉक्स में से एक को चुनकर विश्व कप विजेता के बारे में भविष्यवाणी की थी। इस वर्ष सफेद बिल्ले एचिलेस के सामने टीमों के झंडे लगे हुए बाउल रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस-भाजपा की पोल खोलने आप चलाएगी अभियान, पूछे 5-5- सवाल

यह बिल्ला यहां हर्मिटेज म्यूजियम में रहता है। यहां बिल्लियों की देखभाल करने वाली अन्ना कोंड्राटियेवा बताती हैं कि ‘हमने एचिलेस को चुना, क्योंकि वह खूबसूरत है और उसकी नीली आंखें हैं। हालांकि वह बहरा है, लेकिन उसके अनुमान बहुत सटीक होते हैं’।

कोंड्राटियेवा के मुताबिक पिछले साल एचिलेस ने अपने सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गए कॉन्फेडरेशन कप मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी। तब उसकी एक भी भविष्यवाणी गलत नहीं निकली।

वेब डेस्क, IBC24