नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के कई राज्यों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए कई राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है। बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। बता दें कि विनेश फोगाट को 29 अगस्त यानि कल खेल रत्न से सम्मानित किया जाना है।
बता दें कि 29 अगस्त को खेल पुरस्कारों के लिए समारोह का आयोजन किया जाना है। इस साल विनेश फोगाट को कुश्ती के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिलने वाला है। इसके अलावा रोहित शर्मा (क्रिकेट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थंगवेलु (पैरा एथलीट) को भी खेल रत्न से नवाजा जाएगा।