न्यूयॉर्क, 20 सितंबर (एपी) स्विस स्टार रोजर फेडरर की 2018 आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने 20वें और अंतिम ग्रैंडस्लैम खिताब के दौरान पहनी गयी पोशाक की बुधवार से ऑनलाइन नीलामी होगी।
नीलामी कराने वाली ‘प्रेस्टिज मेमोरेबलिया’ के अनुसार, ‘‘ नाइके की इस पोशाक के नीलामी में 35,000 डॉलर तक मिलने की उम्मीद है। ’’
इस पोशाक में उनकी शर्ट और शार्ट शामिल होंगे जिसमें दोनों पर फेडरर के हस्ताक्षर होंगे जिन्होंने एक साल पहले टेनिस को अलविदा कह दिया था।
नीलामी के लिये बोली आठ अक्टूबर को समाप्त होगी।
एपी
नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल बीजीटी भारत रोहित दो
1 hour agoखबर खेल बीजीटी भारत रोहित
1 hour agoमोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को 3-0 से हराया
8 hours agoएचआईएल : यूपी रूद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-0…
8 hours ago