एफसी बार्सीलोना ने भारत में अपनी फुटबॉल अकादमियां बंद की

एफसी बार्सीलोना ने भारत में अपनी फुटबॉल अकादमियां बंद की

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 01:05 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून ( भाषा ) मशहूर फुटबॉल क्लब एफसी बार्सीलोना ने 14 साल बाद भारत में अपनी सारी अकादमियां बंद करने का फैसला किया है ।

क्लब ने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया । ‘ला मासिया’ ( युवा अकादमी) शैली में बच्चों को फुटबॉल के गुर सिखाने के लिये दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई , बेंगलुरू और पुणे में ये अकादमियां शुरू की गई थी जो एक जुलाई से बंद हो जायेंगी ।

क्लब ने एक बयान में कहा ,‘‘ एफसी बार्सीलोना ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और पुणे में परिवारों को सूचित कर दिया है कि एक जुलाई 2024 से अकादमियां बंद हो रही है । बार्सीलोना ने भारत में 2010 में पदार्पण किया और तब से हजारों बच्चे क्लब की शैली में फुटबॉल खेलना सीखे हैं ।’’

लियोनेल मेस्सी, आंद्रेस इनिएस्ता, सर्जियो बस्केत और गेरार्ड पीक जैसे दिग्गजों ने बार्सीलोना की अकादमियों से ही कैरियर का आगाज किया था ।

भाषा मोना

मोना