Fouaad Mirza Wins Gold Medal: फवाद मिर्जा ने रचा इतिहास, घुड़सवारी में जीता गोल्ड, राष्ट्र गान बजाकर किया गया सम्मानित

Fouaad Mirza Wins Gold Medal: पहले भारतीय घुड़सवार, फवाद मिर्जा ने पोलैंड के स्ट्रेजगोम में FEI CCI3*-S में गोल्ड मेडल जीता है।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 11:56 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 11:56 PM IST

नई दिल्ली : Fouaad Mirza Wins Gold Medal: एशियाई खेलों के पदक विजेता और ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले पहले भारतीय घुड़सवार, फवाद मिर्जा ने पोलैंड के स्ट्रेजगोम में FEI CCI3*-S व्यक्तिगत स्पर्धा में अपने घोड़े दजारा 4 के साथ 30.1 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। फवाद मिर्जा ने गोल्ड मेडल जीता है। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन जर्मनी की जूलिया क्रेजवेस्की ने रजत पदक जीता। यह भारत के लिए गर्व का क्षण था क्योंकि फवाद को भारतीय राष्ट्रगान की धुन के साथ पदक से सम्मानित किया गया।

Read More : Sex Racket in Car: सड़क किनारे खड़ी कार में चल रहा था ‘सेक्स का गोरखधंधा’.. भीतर इस हालत में मौजूद थे 6 लड़के और लड़की, हुआ बड़ा खुलासा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp