लॉकडाउन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गांव में कर रहे ‘स्पेशल ट्रेनिंग’, रोजाना बहा रहे पसीना

लॉकडाउन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गांव में कर रहे 'स्पेशल ट्रेनिंग', रोजाना बहा रहे पसीना

  •  
  • Publish Date - May 15, 2020 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में सब कुछ ठप पड़ा है। सभी खिलाड़ी अपने घरों में हैं। इस बीच खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए कोई घर में एक्सरसाइज कर रहे हैं तो कोई गांव में जाकर रोजना पसीना बहा रहे हैं।

Read More News: 94 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, डॉक्टर्स और नर्सों ने तालियां बजाकर बुजुर्ग को 

सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का वीडियो सामने आया है। जिसमें शमी गांव में ‘स्पेशल ट्रेनिंग’ कर रहे हैं। शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों की बात करें, तो सिर्फ मोहम्मद शमी दौड़ने का अभ्यास कर पा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शमी इस वक्त उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गांव सहसपुर (अमरोहा) में है जहां उनका खुद का क्रिकेट ग्राउंड है। दूसरी तरफ, लॉकडाउन में अन्य खिलाड़ी बड़े शहरों में हैं, जहां जगह की कमी के कारण जिम के जरिये खुद को फिट रख रहे हैं।

Read More News:  ‘हम पैदल चले जाएंगे, बस हमें रोके ना, कुछ साधन नहीं दे रहें तो पैदल तो जाने दो

इस बीच उनका वीडियो सामने आया है जिसमें शमी दौड़ लगाने सहित एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संभावना जताई है कि देशव्यापी लॉकडाउन में पाबंदियों में ढील दी गई तो शीर्ष क्रिकेटर 18 मई के बाद आउटडोर ट्रेनिंग के लिए निकल सकते हैं।

Read More News:  देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,967 नए मामले सामने आए, 100 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का 

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि ‘खिलाड़ी यात्रा नहीं कर सकते, इसलिए वे अपने घरों के पास मैदान में प्रैक्टिस करें, इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है। लेकिन इसके केंद्र सरकार का दिशा-निर्देश जरूरी हैं। ऐसे में 17 मई तक इंतजार करना होगा। इस बीच खुद के फिटनेस को लेकर चिंचित मोहम्मद शमी गांव में स्पेशल ट्रेनिंग कर अपनी गेंदबाजी को और मजबूत कर रहे हैं।

Read More News:  20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की तीसरी किश्त का ऐलान आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज