Famous cricketer Manpreet Juneja retires from cricket

इस मशहूर क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, बताई ये वजह

इस मशहूर क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, बताई ये वजहः Famous cricketer Manpreet Juneja retires from cricket

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: March 14, 2022 3:53 pm IST

अहमदाबाद : cricketer Manpreet Juneja retires from cricket गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उनके घरेलू राज्य संघ जीसीए ने सोमवार को यह घोषणा की।

Read more :  घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का 6 करोड़ रुपए का बिजली बिल किया जाएगा माफ, मुख्यमंत्री ने सदन में किया ऐलान

cricketer Manpreet Juneja retires from cricket जीसीए ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) मनप्रीत जुनेजा को शानदार करियर के लिये बधाई देता है। इस बल्लेबाज ने नौ मार्च को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी। ’’ दायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जुनेजा भारत ए और भारत अंडर-23 टीम के लिये खेल चुके हैं।

Read more :  सेक्सटॉर्शन गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इसी गैंग के चंगुल में फंसे दीपक ने की थी आत्महत्या 

उन्होंने घरेलू सर्किट में जीसीए का प्रतिनिधित्व किया और वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेले थे। अहमदाबाद में जन्में 31 साल के जुनेजा ने 69 प्रथम श्रेणी मैच में 4265 रन बनाये जिसमें नाबाद 201 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में नौ शतक और 25 अर्धशतक लगाये।

Read more :  विधानसभा में मंत्री अमरजीत भगत से प्रश्न नहीं पूछेंगे भाजपा विधायक, पूरे सत्र भर बहिष्कार करने का किया ऐलान 

अहमदाबाद में 2011 में तमिलनाडु के खिलाफ पदार्पण करने वाले जुनेजा ने गुजरात की 2016-17 सत्र में रणजी ट्राफी खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी। जुनेजा उस टीम का भी हिस्सा थे जब गुजरात 2015-16 में विजय हजारे तथा 2013-14 और 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चैम्पियन बनी थी।