मशहूर क्रिकेटर ने की मांग, ‘ऑस्ट्रेलिया से सीरीज रद्द कर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेले भारत’

मशहूर क्रिकेटर ने की मांग, 'ऑस्ट्रेलिया से सीरीज रद्द कर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेले भारत'

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली। चाइनामैन स्पिनर के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व​ क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने अजीबो गरीब मांग की है। ब्रैड हॉग ने कहा है कि टीम इंडिया दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर इसकी जगह वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले। उनकी इस मांग से लोग हैरत में पड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा को ट्रोल करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, मिला ऐसा जवाब कि कप्…

ब्रैड हॉग की इस बात के पीछे क्या तर्क है अब ये भी जान लीजिए, जैसे ही कोरोना वायरस खत्म होता है तो फैंस के जोश को दोबारा जिंदा करने के लिए धमाकेदार सीरीज का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सीरीज भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलनी है, उस दौरान उसे पाकिस्तान से खेलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘कैप्टन कूल’ बेटी जीवा के साथ बिता रहे क्वालिटी टाइम, डॉगी को सीखा …

Brad Hogg बोले, ‘इस महामारी ने क्रिकेट के पुनर्जन्म के दरवाजे खोले हैं, फैंस क्रिकेट के लिए तरस रहे हैं और सबकुछ सामान्य होते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जगह ऐसी सीरीज होनी चाहिए जिससे फैंस के अंदर पहले जैसा रोमांच पैदा हो जाए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की जगह इंग्लैंड से एशेज खेलनी चाहिए। अब आप सोचेंगे कि भारत कहां जाएगा, मुझे लगता है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी चाहिए। जिसके दो मैच पाकिस्तान और दो मैच भारत में आयोजित होने चाहिए।’

ये भी पढ़ें: अथिया- केएल राहुल के बीच हो गया ब्रेकअप ! इस वजह से फैंस पूछ रहे एक…

उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले दुनिया देखना चाहती है कि विराट कोहली और बाबर आजम में से बेस्ट कौन है, ये इस सीरीज में साबित हो जाएगा, जसप्रीत बुमराह और शाहीद अफरीदी का मुकाबला होगा, अश्विन और यासिर शाह के बीच टक्कर होगी, बेहद गजब टक्कर देखने को मिलेगी।’