Fake IPL: किराये का खेत, 400 रुपए की रोजी में मजदूर बने खिलाड़ी, CSK और MI की पहना दी जर्सी, विदेशी सट्टे के लिए बड़ा ‘खेल’

fake IPL in gujarat : किराये का खेत... 400 रुपए की रोजी में मजदूर बने खिलाड़ी... CSK और MI की पहना दी जर्सी... विदेशी सट्टे के लिए बड़ा...

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 06:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

fake IPL in gujarat : किराये का खेत… 400 रुपए की रोजी में मजदूर बने खिलाड़ी… CSK और MI की पहना दी जर्सी… विदेशी सट्टे के लिए बड़ा ‘खेल’… जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। यही खेला हुआ है गुजरात के वडनगर के एक गांव में, जिसे सुनकर सभी हैरान और परेशान हैं। सभी जानना चाहते हैं कि ये सब कैसे हुआ, तो आइए हम बताते हैं ये पूरा खेल…>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

एक नकली क्रिकेट लीग, नकली मैदान, नकली क्रिकेटर और कमेंटेटर लेकिन उसपर सट्टा असली का लगाया जा रहा है और वो भी विदेश से। ये कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन ऐसा असली में हुआ है। गुजरात के वडनगर के एक गांव में कुछ लोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर एक नकली क्रिकेट लीग चला रहे थे, जिसमें रूस से सट्टा लगाया जा रहा था और अब इसका भांडा फूट गया है।

यह भी पढ़े : एक्टिंग के बाद निर्देशक के तौर पर हाथ आजमा रहे रितेश देशमुख, अपकमिंग फिल्म को लेकर हैं काफी खुश

मेहसाणा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों पर धोखाधड़ी, सट्टेबाजी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है। अभी इस मामले में एक आरोपी की तलाश है, जो कि रूस में रहता है और वहां से ही सट्टेबाजी के पूरे खेल को चला रहा था। इसके लिए गांव के लड़कों को किराये पर लिया जाता था, प्रति मैच 400 रुपये मिलते थे और पूरा मैच खेला जाता था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रूस में बैठा हुआ व्यक्ति ही सारी व्यवस्था करता था और उसके इशारे पर ये पूरा खेल रचा जाता था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो नकली कमेंटेटर था वह हर्षा भोगले की आवाज़ में क्रिकेट कमेंट्री कर रहा था। खुद हर्षा भोगले ने भी इस रिपोर्ट को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह जरूर इस कमेंटेटर को सुनना चाहेंगे।

यह भी पढ़े : असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 900 से अधिक पदों पर भर्ती, 07 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

सट्टे के रेट के हिसाब से बताया जाता था कि कब चौका मारना है

जानकारी के मुताबिक, वडनगर के मॉलीपुर गांव में कुठ लोगों ने एक फार्म खरीदा। यहां उसे क्रिकेट मैदान में तब्दील किया, फ्लड लाइट लगाई गई और पिच भी तैयार की गई। मल्टी कैम सैटअप, कमेंट्री बॉक्स समेत हर तरह की व्यवस्था की गई, ताकि ये पूरा आईपीएल की तरह ही लगे। इतना ही नहीं एक मोबाइल ऐप पर मैच भी लाइव होता था। सट्टे के रेट के हिसाब से गांववालों को बताया जाता था कि कब चौका मारना है, कब आउट होना है। पुलिस ने आरोपियों के पास से क्रिकेट किट, स्पीकर, लाइट, मल्टी कैमरा सैटअप समेत कई चीज़ें बरामद की हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें