विश्वास, टीम भावना पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम की सफलता की कुंजी : कोच फुल्टोन

विश्वास, टीम भावना पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम की सफलता की कुंजी : कोच फुल्टोन

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 02:50 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 02:50 PM IST

(सौमोज्योति एस चौधरी )

नयी दिल्ली, 23 जुलाई ( भाषा ) पिछले साल भारतीय पुरूष हॉकी टीम से जुड़े कोच क्रेग फुल्टोन का लक्ष्य आपसी विश्वास मजबूत करना था और उन्हें यकीन है कि उनके प्रयासों का नतीजा पेरिस ओलंपिक में पदक के बेहतर रंग के रूप में मिलेगा ।

चौदह महीने पहले पदभार संभालने वाले फुल्टोन ने पीटीआई से कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि तोक्यो ओलंपिक से पहले क्या तैयारियां थी लेकिन 14 महीने पहले मेरे आने के बाद से फोकस खिलाड़ियों में आपसी विश्वास बेहतर करने पर रहा है ।’’

उन्होंने बेहतर नतीजों के लिये दक्षिण अफ्रीका के मानसिक अनुकूलन कोच पैडी उपटन की सेवायें ली जो 2011 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके हैं । उपटन टीम के साथ पेरिस में हैं ।

मानसिक दृढता के लिये उन्होंने इस महीने की शुरूआत में स्विटजरलैंड के माइक होर्न्स बेस में तीन दिन का शिविर लगाया । फुल्टोन ने कहा ,‘‘ मैने अल्पकालिन और दीर्घकालिन रणनीति बनाई और उसके हिसाब से काम किया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी तैयारियां अच्छी रही और स्विटजरलैंड में तीन दिन का शिविर बहुत अच्छा साबित हुआ । हमने आपसी विश्वास, टीम भावना और एकजुटता बढाने पर काम किया । इसके बाद नीदरलैंड में नौ दिन अभ्यास किया और कुछ अभ्यास मैच भी खेले ।’’

तोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक विजेता से अपेक्षाओं के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अपेक्षाओं का पता है और मैं इसके लिये पूरी तरह से तैयार हूं । भारत का हॉकी का गौरवमयी इतिहास रहा है और हम उस विरासत को आगे बढाना चाहते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पोडियम पर रहने के बारे में कयास नहीं लगा सकता क्योंकि ओलंपिक में 12 टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है । पहले तीन मैच अहम है जिन पर फोकस रहेगा ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर