एफ4 स्ट्रीट रेस: चेन्नई स्ट्रीट सर्किट को एफआईए जी3 लाइसेंस मिला

एफ4 स्ट्रीट रेस: चेन्नई स्ट्रीट सर्किट को एफआईए जी3 लाइसेंस मिला

  •  
  • Publish Date - August 31, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - August 31, 2024 / 08:28 PM IST

चेन्नई, 31 अगस्त (भाषा) फॉर्मूला 4 स्ट्रीट कार रेस के आगामी आयोजन लिए चेन्नई स्ट्रीट सर्किट को शनिवार को फेडरेशन इंटरनेशनेल डी ऑटोमोबाइल द्वारा जी3 सर्किट लाइसेंस प्रदान किया गया।

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी ऑटोमोबाइल (एफआईए) का लाइसेंस शनिवार को मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा आयोजकों को यहां कार्यक्रम के आयोजन के लिए एफआईए की मंजूरी प्राप्त करने के लिए आज रात आठ बजे तक का समय दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद आया।

एफआईए के लाइसेंस करार के मुताबिक, ‘‘ यह लाइसेंस इस सर्किट पर किसी प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए आवेदन जमा करने की एक शर्त है लेकिन यह एफआईए के ढांचे के भीतर इस तरह के आयोजन के पंजीकरण की अनुमति देने के लिए यह अपने आप में पर्याप्त नहीं है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ एफआईए द्वारा नवीनतम सुरक्षा मानकों के अनुसार जारी किया गया यह लाइसेंस अनिवार्य है, इसे मोटरस्पोर्ट आयोजनों में पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के रूप में नहीं माना जा सकता है। मोटोस्टोपर्टस का आयोजन जोखिम रहित नहीं है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता