यूरोपीय सॉकर लीग, खिलाड़ी यूनियन फीफा की औपचारिक शिकायत करेंगे

यूरोपीय सॉकर लीग, खिलाड़ी यूनियन फीफा की औपचारिक शिकायत करेंगे

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 04:25 PM IST

पेरिस, 23 जुलाई (एपी) यूरोपीय सॉकर लीग और खिलाड़ी यूनियनों ने मंगलवार को कहा कि वे यूरोपीय आयोग से औपचारिक शिकायत करेंगे कि कैसे फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिताओं में इजाफा कर रही है।

यह कानूनी कदम मई में यूरोपीय लीग और फिफप्रो यूरोप द्वारा फीफा को दी गई चेतावनी के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पुरुष विश्व कप और क्लब विश्व कप का विस्तार करने सहित निर्णय लेने की प्रक्रिया ‘स्वाभाविक रूप से अपमानजनक’ है और इसमें पुनर्विचार की अपील की थी।

इससे पहले दिसंबर में यूरोपीय कोर्ट ऑफ जस्टिस ने फैसला सुनाया था कि फीफा और यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था) ने 2021 में एक अलग सुपर लीग शुरू करने की कोशिश करने वाले प्रसिद्ध क्लबों द्वारा लाए गए एक मामले में नियामक और प्रतियोगिता आयोजक के रूप में अपनी स्थिति का दुरुपयोग किया।

यूरोपीय लीग और फिफप्रो यूरोप ने एक बयान में कहा, ‘‘अफसोस की बात है कि फीफा ने लगातार अपनी निर्णय लेने की प्रक्रिया में राष्ट्रीय लीग और खिलाड़ी संघों को शामिल करने से इनकार किया है।’’

एपी सुधीर मोना

मोना