यूरो 2024 : यूक्रेन ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया

यूरो 2024 : यूक्रेन ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 09:12 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 09:12 PM IST

डुसेलडोर्फ (जर्मनी), 21 जून (एपी) यूक्रेन ने शुक्रवार को यहां यूरोपीय चैम्पियनशिप 2024 फुटबॉल मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रोमन यारेमचुक के गोल की बदौलत स्लोवाकिया पर 2-1 से जीत हासिल कर खुद को अगले दौर की दावेदारी में बनाये रखा।

यूक्रेन की यह 2024 में चार प्रतिस्पर्धी मैचों में वापसी करते हुए तीसरी जीत है। सोमवार को रोमानिया से मिली 0-3 की हार के कारण खराब गोल अंतर से यूक्रेन नाजुक स्थिति में था और एक और हार उसे बाहर होने की कगार पर भेज सकती थी।

तेज बारिश में खेलते हुए स्लोवाकिया ने 17वें मिनट में इवान शरांज के हेडर से किये गये गोल से बढ़त बना ली थी।

पर यूक्रेन ने मायकोला शापारेंको के 54वें मिनट में किये गये गोल से स्कोर 1-1 बराबर कर दिया। यह शापारेंको का टूर्नामेंट में पहला गोल था।

इसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे यारेमचुक ने 80वें मिनट में विजयी गोल दागा।

ग्रुप ई में स्लोवाकिया के यूक्रेन और रोमानिया की तरह तीन अंक हैं।

शनिवार को रोमानिया का सामना बेल्जियम से होगा।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द