यूरो:2024 गोल रहित ड्रॉ के साथ इंग्लैंड और स्लोवेनिया नॉकआउट में

यूरो:2024 गोल रहित ड्रॉ के साथ इंग्लैंड और स्लोवेनिया नॉकआउट में

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 09:35 AM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 09:35 AM IST

कोलोन, 26 जून (एपी) इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां स्लोवेनिया के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलकर ग्रुप सी के विजेता के रूप में यूरो 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाई।

कोलोन स्टेडियम में हुआ मुकाबला ड्रॉ खेलकर स्लोवेनिया की टीम भी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रही जबकि क्रोएशिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

इंग्लैंड और स्लोवेनिया के बीच हुए मुकाबले में गोल करने में काफी अधिक मौके नहीं बने। इंग्लैंड के स्थानापन्न खिलाड़ी कोल पाल्मर के पास हालांकि इंजरी टाइम में टीम के जीत दिलाने का मौक था लेकिन उनके शॉट को स्लोवेनिया के गोलकीपर यान ओबलाक ने रोक दिया।

इंग्लैंड की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में तीसरे स्थान पर रहने वाली एक टीम से भिड़ेगी।

ग्रुप डी में काइलियान एमबाप्पे ऑस्ट्रिया के खिलाफ पहले मैच में नाक में फ्रेक्चर के बाद मास्क लगाकर खेलने उतरे और उन्होंने गोल भी दागा लेकिन इसके बावजूद फ्रांस को पोलैंड ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

फ्रांस ने ग्रुप डी के उप विजेता के रूप में अगले दौर में प्रवेश किया।

ऑस्ट्रिया की टीम ग्रुप में शीर्ष पर रही जिसने नीदरलैंड को 3-2 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर