एरिगेसी ने अमेरिकी दूतावास से विश्व रैपिड और ब्लिट्ज के लिए वीजा देने का अनुरोध किया

एरिगेसी ने अमेरिकी दूतावास से विश्व रैपिड और ब्लिट्ज के लिए वीजा देने का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 09:31 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 09:31 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास से उन्हें वीजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की क्योंकि एक सप्ताह से भी कम समय में न्यूयॉर्क में विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप शुरू होने वाली है।

यह चैंपियशनशिप 26 से 31 दिसंबर तक होगी जिसमें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी जैसे पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन और तीन पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर्स फैबियानो कारूआना, इयान नेपोमनियाचची और बोरिस गेलफैंड सहित लगभग 300 शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे।

एरिगेसी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, खेल मंत्री मनसुख मांडविया और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से भी वीजा दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया।

एरिगेसी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत में अमेरिका के दूतावास, पिछले सप्ताह मैंने वीजा स्टैम्पिंग के लिए अपना पासपोर्ट आपके पास जमा किया था और अभी तक मुझे यह वापस नहीं मिला है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया प्रक्रिया में तेजी लाएं और मेरा पासपोर्ट जल्द से जल्द वापस करें क्योंकि मुझे विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए न्यूयॉर्क जाने के लिए इसकी जरूरत है।’’

एरिगेसी ने कहा, ‘‘अगर कोई मेरी इसमें मदद कर सकता है तो कृपया मुझे सीधे संदेश करें। ’’

एरिगेसी हाल में 2800 की ईएलओ रेटिंग हासिल करने वाले दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया भर में 16वें खिलाड़ी बने थे।

भाषा नमिता पंत

पंत