लंदन, छह दिसंबर (एपी) टोटेनहैम को बृहस्पतिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में बोर्नेमाउथ के खिलाफ 0-1 की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
मैच का एकमात्र गोल डीन हुइसेन ने 17वें मिनट में किया।
टोटेनहैम इस तरह मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल की सूची में शामिल हो गया जो मौजूदा सत्र में बोर्नेमाउथ के खिलाफ शिकस्त झेलनी वाली शीर्ष प्रीमियर लीग टीम हैं।
एक अन्य मैच में एलेक्स इवोबी के दो गोल की मदद से फुलहम ने ब्राइटन को 3-1 से हराया।
एपी सुधीर
सुधीर