पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड , ब्राजील

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड , ब्राजील

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 01:34 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 01:34 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड और अमेरिका समेत 24 देश यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम पर 13 से 19 जनवरी तक होने वाले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे ।

चैम्पियनशिप में अफ्रीका के घाना, कीनिया, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा जैसे देश होंगे तो एशिया से भारत, बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका नजर आयेंगे ।

यूरोप से इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड और पोलैंड जबकि उत्तरी अमेरिका से कनाडा और अमेरिका , दक्षिण अमेरिका से ब्राजील और पेरू, ओशियाना से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड खेलेंगे ।

टूर्नामेंट महिला और पुरूष वर्ग में होगा और दोनों में 16 . 16 टीमें भाग लेंगी ।

भारतीय खोखो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने एक बयान में कहा ,‘‘ इस ऐतिहासिक चैम्पियनशिप से खोखो घरेलू खेल से वैश्विक बन जायेगा । भारत इस क्रांति का अगुआ होगा और वैश्विक खेलों के इकोसिस्टम में खोखो को जगह दिलाने के लिये यह विश्व कप अहम रहेगा ।’’

भाषा मोना

मोना