मुल्तान (पाकिस्तान), पांच अक्टूबर (एपी) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अभी तक हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर सके हैं जिससे वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे।
तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच सोमवार से मुल्तान में शुरू होगा जिसमें ओली पोप टीम का नेतृत्व करेंगे।
स्टोक्स को यह चोट अगस्त में लगी थी और उनके रिहैबिलिटेशन के बाद इस मैच में खेलने की उम्मीद थी।
स्टोक्स ने शनिवार को कहा, ‘‘मैंने पहले मैच के लिए खुद को फिट बनाने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन मैंने इसमें नहीं खेलने का फैसला किया। मैं मैच के लिए तैयार नहीं हो सका। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास दूसरे टेस्ट के लिए खुद को फिट करने के लिए 10 दिन का समय है। ’’
इस आल राउंडर को दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है लेकिन गेंदबाजी की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना अभी संभव नहीं है। ’’
एपी
नमिता आनन्द
आनन्द