शारजाह, सात अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के अहम मैच में सोमवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम के लिए नैटली सिवर ब्रंट ने नाबाद 48 और डेनियल वायट ने 43 रन का योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर