ENG vs NZ : जो रुट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, मुहं ताकते रह गए विराट और रोहित, कई दिग्गज हुए पीछे |

ENG vs NZ : जो रुट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, मुहं ताकते रह गए विराट और रोहित, कई दिग्गज हुए पीछे

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए टेस्ट के साथ ही रूट ने एक और बड़ा पड़ाव पार कर लिया है

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2024 / 07:29 PM IST
,
Published Date: November 28, 2024 7:29 pm IST

Englad vs Newzealand 1st Test : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) लगातार नए कीर्तिमान रचते जा रहें हैं, अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच शुरू हुए टेस्ट के साथ ही रूट ने एक और बड़ा पड़ाव पार कर लिया है और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है, जो रुट (Joe Root Test Records) का ये कारनाम इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में अब तक केवल 3 ही खिलाड़ी ऐसा कर पाए थे, अब जो रूट ने चौथा प्लेयर होने का गौरव हासिल कर लिया है जबकि इस ऐतिहासिक मुका​बले में अभी रूट की बल्लेबाजी आनी बाकी है।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच हो रहा महामुकाबला

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला आज से खेला जा रहा है, जिसमे न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, इस दौरान पहले दिन का खेल खत्म होने तक नूज़ीलैण्ड टीम ने आठ विकेट पर 319 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट में करीब दो महीने बाद वापसी की है। इस दौरान उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वे सात रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन ये मैच खास तौर पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए बहुत ख़ास बन गया है।

Ind vs Aus : कप्तान रोहित के लौटते ही कोहली के दोस्त की हुई टीम इंडिया से छुट्टी !

जो रुट का नया कीर्तिमान

जो रूट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उन्होंने अपने 150 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं, जो कि दर्शाता है उनकी काबिलियत और क्षमता औरों से काफी जयादा है, एक तरफ श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने अपने करियर के दौरान 149 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीँ अब जो रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के लिए इससे पहले केवल जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और एलिस्टर कुक ने ही इस आंकड़े को पार किया था। एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर में 161 मुकाबले खेले हैं। जल्द ही वे उन्हें भी पीछे छोड़ सकते हैं। क्योंकि वे लगातार टेस्ट मैच खेलते चले जा रहे हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट ​और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट खेलने के बाद ​रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

जो रुट का टेस्ट करियर है शानदार

दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने अपने 150 मैचों में में उन्होंने 12 हजार 754 रन बनाए हैं। उनका औसत 51.01 का है और वे 45.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। जो रूट ने 35 शतक और 70 अर्धशतक अपने करियर में लगाए हैं। इतना ही नहीं जरुरत पड़ने पर जो रुट किफ़ायती गेंदबाजी भी कर सकते हैं और कई मुकाबलों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को परेशां नहीं किया है। अब देखना ये होगा कि जो रूट जब इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो क्या कुछ कर पाते हैं। इंग्लैंड के फैंस एक बार फिर से जो रुट के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहें हैं।

 

 
Flowers