आठ विकेट लेना शानदार, राणा को कड़ी मेहनत का मिला फल: मजूमदार

आठ विकेट लेना शानदार, राणा को कड़ी मेहनत का मिला फल: मजूमदार

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 07:45 PM IST

चेन्नई, 30 जून (भाषा) भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में आठ विकेट लेने वाली स्पिनर स्नेह राणा की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने कौशल में सुधार करने के लिए मेहनत से पीछे नहीं हटती है।

राणा ने महिला टेस्ट मैच का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 77 रन पर आठ विकेट चटकाये। उनकी इस गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 266 रन पर आउट कर 337 रन की विशाल बढ़त हासिल की। भारत ने अपनी पहली छह विकेट पर 603 रन पर घोषित की थी।

मजूमदार ने कहा, ‘‘ उसने ऑस्ट्रेलिया (दिसंबर, 2023) के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता, और फिर उसने अप्रैल में अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस मैच से पहले उसने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आयोजित गेंदबाजी शिविर में भाग लिया और अपने कौशल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत की।’’

भारतीय कोच ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘संदेश बहुत स्पष्ट है कि वह टीम का अभिन्न अंग है और उसने सुबह सही समय पर प्रदर्शन किया। आठ विकेट लेना बेहद शानदार है।’’

मजूमदार ने इस मौके पर वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण है। ऐसे दिन आसानी से नहीं आते है। हर किसी ने इसका लुत्फ उठाया। क्या शानदार मैच था।’’

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 232 रन बनाकर अच्छी वापसी की है। टीम पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 105 रन पीछे हैं। टीम के कोच बाकीर अब्राहम को उम्मीद है कि वे सोमवार को मैच के आखिरी दिन इसे जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम उस समय दमदार प्रदर्शन करती है जब परिस्थितियां ज्यादा मुश्किल होती है। हमारे पास इसे कर दिखाने का मौका है। यह आपकी प्रक्रिया और सत्र दर सत्र खेल को आगे बढ़ाने के बारे में है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता