भारत के आठ खिलाड़ी एशियाई जूनियर स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में

भारत के आठ खिलाड़ी एशियाई जूनियर स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 08:32 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 08:32 PM IST

इस्लामाबाद, 26 जून (भाषा) युशा नफीस सहित भारत के आठ खिलाड़ियों ने बुधवार को यहां एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में अपने-अपने आयु वर्ग में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

छठी वरीयता प्राप्त नफीस ने लड़कों के अंडर-17 वर्ग के दूसरे दौर में ईरान के मोहम्मद सालेह अखानी को 11-7, 11-5, 11-6 से जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त शिवेन अग्रवाल ने लड़कों के अंडर-15 वर्ग में पाकिस्तान के रेयान बहादुर को 11-9, 11-1, 11-5 से हराया।

लड़कों के अंडर-13 वर्ग में ध्रुव बोपाना पाकिस्तान के हुजैफा शाहिद से 9-11, 9-11, 4-11 से हार गए।

भाषा

पंत नमिता

नमिता