ईएफआई ने नेपाली टीम से खेलने पर चार घुड़सवारों सहित छह को निलंबित किया

ईएफआई ने नेपाली टीम से खेलने पर चार घुड़सवारों सहित छह को निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2022 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने सर्वसम्मति से चार घुड़सवारों सहित कुल छह लोगों को दो साल के लिये निलंबित करने का फैसला किया है, क्योंकि जांच समिति ने उन्हें पिछले साल मार्च में आयोजित टेंट पेगिंग विश्व कप क्वालीफायर में नेपाल की टीम का प्रतिनिधित्व करने से जुड़े एक घोटाले में शामिल होने का दोषी पाया है।

ईएफआई ने बयान में कहा है कि नेपाली टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर दर्ज की गयी शिकायतों की जांच के लिये जांच समिति का गठन किया गया था। कर्नल राकेश नायर (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता वाली समिति ने पांच फरवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

समिति के अन्य सदस्यों में कर्नल एस एस सोलंकी (सेवानिवृत्त), कर्नल जे एस मान, कर्नल अभिजीत कुमार गोस्वामी और केविक सीतलवाड़ शामिल थे।

जिन्हें निलंबित किया गया है उनमें अफसर अहमद (आईटीपीएफ विश्व कप क्वालीफायर के कार्यक्रम सचिव), कर्नल तरसेम सिंह (पूर्व सदस्य, टेंट पेगिंग, ईएफआई), गुलामुल मुरासलीन (घुड़सवार), कपिल कुमार (घुड़सवार), विनय कुमार(घुड़सवार) और योगेंद्र यादव (घुड़सवार) शामिल हैं। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

ईएफआई ने इसके साथ ही डीएफआर दिनेश जीके, सहायक पीओ मोहित कुमार, एनके संदीप कुमार, आरएफएन बीआर जेना, एएसआई हरिकेश सिंह (सभी भारतीय टीम के सदस्य) तथा अकिफ अहमद (आधिकारिक आईटीपीएफ डब्ल्यूसीक्यू) और निहाल सिंह (अध्यक्ष, एलीट स्पोर्ट्स अकादमी) को चेतावनी जारी की है।

क्वालीफायर्स का आयोजन पिछले साल 15 से 18 मार्च के बीच नोएडा में किया गया था। पहले इसमें चार टीम भारत, पाकिस्तान, बेलारूस और अमेरिका ने भाग लेना था। नेपाल ने आखिरी क्षणों में इसमें भाग लेने का अनुरोध किया था जिसे विश्व संस्था आईटीपीएफ ने मंजूरी दी थी।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर