ईडन गार्डन्स में झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा स्टैंड

ईडन गार्डन्स में झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा स्टैंड

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 07:13 PM IST

कोलकाता, 21 नवंबर (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के प्रस्ताव के बाद यहां प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स के ‘बी’ ब्लॉक में पूर्व भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड बनाया जाएगा।

गोस्वामी के सम्मान में ‘बी’ ब्लॉक का नाम बदलने का प्रस्ताव कैब की शीर्ष संस्था के समक्ष रखा गया और अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड टी20 मैच के दौरान इसका अनावरण किया जाएगा।

गोस्वामी ने 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट, 204 वनडे मैच में 255 विकेट लिए और 68 टी20 मैच में 56 विकेट झटके हैं। उनके 355 विकेट हैं जिससे उनके नाम महिला खिलाड़ियों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।

ईडन गार्डन्स में अभी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और दिवंगत पंकज रॉय के अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया और विश्वनाथ दत्त के नाम पर स्टैंड हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर