ईस्ट बंगाल को अंतत: निवेशक मिला, आईएसएल के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेगा

ईस्ट बंगाल को अंतत: निवेशक मिला, आईएसएल के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेगा

ईस्ट बंगाल को अंतत: निवेशक मिला, आईएसएल के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 2, 2020 1:55 pm IST

कोलकाता, दो सितंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल को अंतत: निवेशक मिल गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सौ साल पुराने क्लब और शहर की श्री सीमेंट कंपनी के बीच संयुक्त उपक्रम की घेाषणा की।

इसके साथ ही ईस्ट बंगाल ने इस साल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने की मजबूत दावेदारी पेश की।

हावड़ा में राज्य सचिवालय में ममता ने घोषणा करते हुए कहा कि श्री सीमेंट के आने से ईस्ट बंगाल आईएसएल में खेलने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर हो गया है।

 ⁠

क्लब अधिकारियों और श्री सीमेंट के बीच राज्य सचिवालय में बैठक के बाद ममता ने कहा, ‘‘इस महामारी के समय कोई भी पैसा खर्च करने को तैयार नहीं है। लेकिन श्री सीमेंट आगे आया और समझौते को अंतिम रूप दिया। इससे अलग स्तर की खुशी और संतुष्टि मिली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे (ईस्ट बंगाल) अब औपचारिकताएं (आईएसएल में खेलने की) को पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर हैं। यह हार की कगार पर पहुंचकर जीतने की तरह है। उम्मीद करती हूं कि आगे कोई अड़चन नहीं आएगी।’’

ममता ने कहा कि उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से आग्रह किया कि वे जरूरी सहायता करें जिससे कि ईस्ट बंगाल इस सत्र में आईएसएल में खेल पाए।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी समस्याओं का हल निकल गया है। आज सभी प्रशंसक खुश हैं कि ईस्ट बंगाल आईएसएल में खेलेगा। बेशक उन्हें औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। मैने सभी से आग्रह किया है जिसमें एआईएफएफ भी शामिल है।’’

करार की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पता चला है कि श्री सीमेंट के पास 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी और क्लब आईएसएल में खेलने का दावा करेगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में